कांग्रेस नेता ने उनके ऊपर बिना साक्ष्यों के राजनीतिक दबाव में दर्ज की गई एफआईआर को शून्य घोषित करने, सीहोर विधायक सुदेश राय और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज किए जाने सहित दर्ज एफआईआर की छायाप्रति दिलाए जाने सौंपा ज्ञापन हमारे परिवार को सीहोर विधायक से जान का गंभीर खतरा मेरी तथा मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें सीहोर जिला पुलिस और प्रशासन - पंकज शर्मा


सीहोर। जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा ने सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी सुनीता रावत को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अपने ऊपर बिना साक्ष्यों के राजनीतिक दबाव में दर्ज की गई एफआईआर को शून्य घोषित करने, सीहोर विधायक सुदेश राय और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज किए जाने सहित दर्ज एफआईआर की छायाप्रति दिलाए जाने की मांग एडिशनल एसपी से की। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पंकज शर्मा ने बताया कि दिनांक 1 सितंबर को सीहोर के भाजपा विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर हमला कर दिया था और यहां आग लगाने का भी प्रयास किया था। इस दौरान सीहोर विधायक सुदेश राय ने पुलिस तथा प्रशासन के सामने खुलेआम मुझे मां-बहन की गंदी-गंदी गलियां दी थीं और मेरे घर में घुसकर मुझे मारने की धमकी भी दी थी, जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया के साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी प्रकाशित और वायरल हुए थे। इन वीडियो में मेरे द्वारा किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है और लाठी-डंडे भाजपा कार्यकर्ताओं के पास दिखाई दे रहे हैं तथा वो जानकर कांग्रेस कार्यालय पर उत्पात मचा रहे हैं, लेकिन विधायक के दबाव में सिर्फ मेरे ऊपर ही मारपीट करने का मामला दर्ज कर दिया गया। पंकज शर्मा ने कहा कि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मैं अकेला कैसे किसी भाजपा कार्यकर्ता को मार सकता हूं, ये एक विचारणीय प्रश्न है। ये सब सीहोर विधायक सुदेश राय के दबाव में किया गया है और मेरा कभी कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं रहा है तथा मेरे पिताजी ने 37 वर्ष पुलिस विभाग में सेवाएं दी हैं, फिर भी सीहोर पुलिस ने दबाव में आकर मेरे ऊपर मुकदमा कायम कर दिया, जिसकी छायाप्रति तीन माह बीत जाने के बाद भी भी मुझे अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, जबकि हमारे द्वारा पेन ड्राइव में सीहोर कोतवाली थाना प्रभारी को पूरे सबूत देने के बाद भी अब तक दो हफ्ते गुजरने के बाद भी गालीबाज और धमकीबाज विधायक तथा उसके समर्थकों पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पंकज शर्मा ने एडिशनल एसपी से अनुरोध किया है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों के आधार पर मेरे ऊपर दर्ज एफआईआर को शून्य घोषित किया जाए, सीहोर विधायक सुदेश राय और उनके समर्थकों पर तत्काल मामला दर्ज कर उन्हें जेल में भेजा जाए तथा मुझे मेरे ऊपर दर्ज एफआईआर की छायाप्रति तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही पंकज शर्मा ने कहा कि ये मामला होने के बाद से ही मुझे विधायक सुदेश राय के समर्थकों से सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं और अगर मेरे साथ कोई घटना-दुर्घटना या कोई अनहोनी होती है या मेरे घर पर हमला होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सीहोर विधायक सुदेश राय और उनके समर्थकों के साथ ही पुलिस और प्रशासन के उदासीन तथा पक्षपाती रवैए की होगी। इसके अलावा सीहोर विधायक सुदेश राय पुलिस से सांठ-गांठ करके मुझे जेल भिजवाकर वहां भी मेरे साथ किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। मेरे जेल जाने से सदमे में आकर या अवसादग्रस्त होकर मेरी पत्नी कोई आत्मघाती कदम उठाती हैं, या उन्हें कोई मानसिक आघात पहुंचता है तो इसकी भी पूरी जवाबदारी उपरोक्त लोगों की ही होगी। उन्होंने सीहोर जिला पुलिस और प्रशासन से उनकी तथा उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग भी की है ताकि वो सभी भय और तनाव मुक्त जीवन जी सकें तथा अपने स्वतंत्र रूप से जीवन जीने के मौलिक अधिकार का आनंद उठा सकें।



Post a Comment

0 Comments