सीहोर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन 7262 के जिलाध्यक्ष छुट्टन चावरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर पालिका सहित समस्त विभागों के कर्मचारियों की मांगों के सम्बंध में जिला स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन दिनांक 27 नवम्बर 2025, दिन गुरुवार को दोपहर 01 बजे स्थानीय बालबिहार ग्राउण्ड, पुरानी कलेक्ट्रेट के पास, सीहोर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को
प्रताप करोसिया कैबिनेट मंत्री रैंक, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग मध्य प्रदेश सम्बोधित करेगें। उक्त आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थिति रहेगें। इस हेतु तहसील अध्यक्ष दिनेश वैद्य जावर, शहर अध्यक्ष अशोक वैद्य, अशोक चौहान सीहोर, प्रदीप वेद, स्थापना बाबू नगर परिषद जावर रोहित चिंतामणि, धर्मेंद्र फतरोड़, शहर उपाध्यक्ष, नसरुल्लागंज, रहटी, बुधनी , इछावर के सभी पदाधिकारी से महासम्मेलन के विषय में चर्चा की और निमंत्रण पत्र सौंपा गया।
कर्मचारियों प्रमुख मांगें
मोबाईल अटेंडेंट प्रक्रिया बंद की जावे क्योंकि अशिक्षित सफाई कर्मचारियों को मोबाईल चलाना नहीं आता है और कई सफाई कर्मचारियों के पास तो एनरॉयड मोबाईल ही नही है, कभी नेटवर्क नही मिल पाता है, जो सफाई कर्मचारी एनरोईड मोबाईल रखते भी है, तो कई बार तो सफाई करते समय उनके मोबाईल नाली में गिर कर बंद हो जाते, तो कभी मोबाईल में नेट बैलेंस ही नही रहता है ऐसे में ऑन लाईन हाजरी देने में काफी परेशानी हो रही है, मोबाईल अटेंडेंस प्रक्रिया बंद की जावे।
शासन द्वारा जो चुंगी क्षतिपुर्ती राशि आती है, जिससे वेतन बाँटा जाता है, वह 15-20 तारिख तक आती है और वह भी काट कर भेजी जाती है, जिसके कारण वेतन भुगतान समय पर नही हो पाता है।
सभी कर्मचारीयों को तन्ख्वाह हर माह की 5 तारिख अनिवार्य रूप दी जावे क्योंकि, कई कर्मचारियों ने बैंक से ऋण लिया उनको इएमआई भरना रहती है।
ऑन लाईन हाजरी प्रक्रिया में जिन कर्मचारी के परिवार में यदि किसी की मृत्यु हो पर छुुट्टी कैसे मिलेगी।
जिन वेनियमितिकरण कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनों में से किसी एक की नियुक्ति की जावे। ठेका पद्धति से सफाई कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को कलेट्रेट रेट को बढ़ाते हुए 600 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जावे।
सीहोर शहर का क्षेत्रफल/जनसंख्या काफी बड़ गया है, इसको देखते हुए अतिरिक्त 200 सफाई कर्मचारियों की भर्ती कराई जावे।
सभी संस्थाओं में रविवार का अवकाश रहता है, परन्तु सफाई कर्मचारियों को अवकाश नही दिया जाता है, सफाई कर्मियों को भी रविवार का अवकाश दिया जावे।
पूर्व वेनियमितिकरण किया गया है, उनको नियमितिकरण किया जाये। सन 2016 तक वाले कर्मचारियों का नियमितिकरण किया जाये।
छुट्टन चावरिया ने सभी विभागों के कर्मचारियों से अपील की है कि वह अपना मांगपत्र लेकर उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें।
कार्यक्रम स्थल से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जावेगा। उक्त कार्यक्रम सफल बनाने की अपील करने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस ट्रेड यूनियन 7262 जिला अध्यक्ष छुट्टन चावरिया, तहसील अध्यक्ष दिनेश वैद्य जावर, शहर अध्यक्ष अशोक वैद्य, अशोक चौहान, सीहोर प्रदीप वेद, धर्मेंद्र फतरोड़ शहर उपाध्यक्ष नसरुल्लागंज, अन्ना नरवारे, देव कुमार बोयत, मुकेश चावरिया, सीताराम भेरवे, राजकुमार पारोचे, अजुन भेरवे, मनोहर घावरी, दिनेश भेरवे, राधेश्याम खरे, बंकट खरे, राजु बोयत, विजय चावरिया, लोकेश चावरिया, अमरचंद चावरिया, विन्ना चौहान, रहटी, बुधनी ,इछावर के सभी पदाधिकारी शामिल हैं।

0 Comments