सीहोर। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सीहोर जिले के बॉक्सरों का शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन कोच अंकित गुप्ता के मार्गदर्शन में अन्शुल मण्डलोई ने गोल्ड, अरहम ने सिल्वर, दक्ष ने ब्राउंस, प्रतिज्ञा ने सिल्वर मेडल अर्जित किया। अब यह बॉक्सर दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में दिनांक 9 दिसम्बर 2024 को अपना दम दिखायेगें। इनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य अलोक शर्मा, खेल प्रभारी अताउल्ला खान, पीटीआई अमजद सिद्दीकी सहित सभी खेल संगठनों ने इन खिलाडिय़ों को बधाई व शुभकामनाऐं दी है।
0 Comments