सीहोर। शहर के मंडी स्थित कृषि उपज मंडी में तुलावट संघ के सदस्य पवित्र उमराह के लिए रवाना के लिए गए थे। करीब तीन सप्ताह से अधिक दिनों की यात्रा से लौटने के पश्चात साथ सफीक खां का मंडी में जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर संघ के अजमेरी खां ने बताया कि इस मौके पर गल्ला व्यापारी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र राठौर, तुलावट संघ के अध्यक्ष राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में उमराह लौटने वाले सफीक खां का स्वागत किया।
इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने कहा कि उमराह यात्रियों से वतन में अमन और शांति रहे। लोग आपस में मिल-जुलकर भाईचारे से रहे वतन की शांति के लिए दुआओं की गुजारिश की। उमराह कुबूल अता फरमाए और अपने वतन में सुकून कायम रहे, यह दुआएं हमारी ओर से वहां जाने के बाद करना। नसीब वाले होते हैं वह लोग जिन्हें ईश्वर ऐसा मौका देता है। संघ के अजमेरी ने बताया कि हमारे तुलावट संघ के साथी सफीक खां के बच्चों ने अपने पिता को उमराह यात्रा की व्यवस्था की थी, उमरा एक ऐसी आध्यात्मिक यात्रा है जो व्यक्ति के विश्वास को ताज़ा करती है और उसे अपने जीवन में ईश्वर की उपस्थिति का एहसास कराती है। उमराह से लौटे सफीक खां ने बताया कि उमराह के दौरान वहां पर एक दर्दनाक हादसा भी हुआ था, उमराह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते है। उनके लौटने पर व्यापारी पप्पू राठौर, देवेन्द्र राठौर, अजमेरी खां, बाबूलाल सूर्यवंशी, छोटेलाल यादव, ओम प्रकाश रेकवार, केशर सिंह, जीवन लाल यादव, धनराज, कैलाश सूर्यवंशी, हीरा, प्रीतम यादव, अमरचंद्र यादव, हीरालाल यादव, रितेश यादव, पवन सूर्यवंशी, प्रकाश यादव, विजय यादव, राजेश मेवाड़ा, रफीक, राज नारायण, जय नारायण, नरेश यादव, राजेश यादव, दौलत राय, सरजू प्रसाद आदि शामिल थे।

0 Comments