सीहोर। माधव महाकाल आश्रम में रविवार को उत्सव का माहौल बना रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की ओर माधव महाकाल आश्रम के व्यवस्थापक संचालक भागवत कथा वाचक संत श्री मोहित रामजी पाठक को फूल मालाए पहना कर उनका सम्मान किया और जन्मदिवस की बधाई शुभकामनाएं दी। संत मोहित राम जी पाठक ने सभी को अपना आशीष प्रदान किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से जितेंद्र तिवारी, सेवा यादव, प्रेमलता राठौर, दिनेश राठौर, लक्ष्मण चौकसे, राजेंद्र नागर श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

0 Comments