सिहोर, 23 नवंबर, 2025 सीहोर के प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी दिवस के अवसर पर रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी सजगता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है। भोपाल के चिरायु चिकित्सालय में एक बुजुर्ग की ओपन हार्ट सर्जरी हेतु चार यूनिट रक्त की आकस्मिक आवश्यकता थी, उनके पुत्र ने पीएम एक्सीलेंस कॉलेज सीहोर के एनसीसी अधिकारी से रक्त के लिए आग्रह किया। सहयोगी एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सतीश शर्मा के आह्वान पर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स आर्यन वर्मा, विकास परमार, अजय वर्मा एवं महात्मा गांधी कॉलेज के एनसीसी केयरटेकर अरविंद वर्मा तुरंत चिरायु अस्पताल पहुंचे और चारों ने सहर्ष चार यूनिट रक्तदान किया। कैडेट्स आर्यन ने बताया कि रक्तदान कर वह बहुत सुखद अनुभव कर रहे हैं। कैडेट विकास परमार ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय सीहोर की एनसीसी इकाई की यह परंपरा रही है कि सभी कैडेट जरूरतमंदों के लिए रक्तदान व समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इसकी प्रेरणा उन्हें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रोहिताश्व कुमार शर्मा व गणित के अध्यापक एवं पूर्व एनसीसी अधिकारी डॉ उदय डोलस, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश अहिरवार मैम से हमेशा मिलती रहती है।
सभी कैडेट्स रक्तदान कर खुश हैं। एनसीसी केयरटेकर अरविंद वर्मा ने कहा कि आज एनसीसी दिवस है और यह हमारा सौभाग्य है आज के दिन हमें रक्तदान करने का अवसर मिला। मरीज के परिजनों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रोहिताश्व कुमार शर्मा, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सतीश शर्मा व महाविद्यालय की एनसीसी इकाई का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज तक एनसीसी की समाज के प्रति समर्पण की कहानियां सुनी थी, आज प्रत्यक्ष देख भी लिया है। एनसीसी कैडेट्स ने वाकई समाज सेवा और संवेदनशीलता की जीती जागती मिसाल कायम की है।

0 Comments