सीहोर, 27 नवंबर, 2025 / पिछड़ा वर्ग मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने सीहोर जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात वीआईटी कॉलेज में हुई घटना के संबंध में मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गत दिवस सीहोर स्थित वीआईटी कॉलेज में छात्रों द्वारा कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया। छात्रों ने भोजन और पेयजल की गुणवत्ता तथा हॉस्टल प्रबंधन से संबंधित शिकायतें सामने रखीं। प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है।
प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को तुरंत कैंपस भेजकर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। भोजन और पानी के नमूने लेकर लैब परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं। हॉस्टल, फूड क्वालिटी और पानी की व्यवस्था की गहन समीक्षा कर कार्रवाई की जायेगी। विरोध के दौरान परिसर में कुछ वाहनों व संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस और जिला प्रशासन ने छात्रों से संवाद के माध्यम से स्थिति को नियंत्रित किया। इसके साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक बल की तैनाती की गई है।
मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि उन्होंने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्रों की शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर उचित और स्थायी समाधान किया जाये और कॉलेज में कानून व्यवस्था बनायें रखें। छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त किया गया है कि सरकार विद्यार्थियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। किसी भी छात्र को परेशानी न हो, इसके लिए कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वीआईटी कॉलेज में भविष्य में ऐसी परिस्थितियाँ न बनें, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के प्रबंधन को निर्देश दिये गये हैं।
.jpeg)
0 Comments