सीहोर। आगामी दिसंबर में विदिशा में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसके लिए भोपाल संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश पर एक दिवसीय क्रिकेट ट्रायल का आयोजन शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गुरुवार को किया गया।
इस मौके पर गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में अंडर-1ृ8 में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सचिव अतुल तिवारी और वीरु वर्मा सहित चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, वहीं मैदान पर अंडर-18 टीम के लिए सिलेक्शन मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में डीसीए बी की टीम ने डीसीए ए को पांच विकेट से हराया। इस मैच में अंडर-18 टीम के कप्तान आरव मसीह ने नाट आउट 40 रन की पारी खेली और वहीं जयंत ने तीन विकेट हासिल किए।
डीसीए के मीडिया प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसीए ने 30 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए थे, इसमें निर्मल मेवाड़ा ने 50 रन की पारी खेली। वहीं जयंत ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए बी टीम ने आरव मसीह की कप्तान पारी 40 रन नाट आउट रहते हुए अपनी टीम को पांच विकेट से हराया।
डीसीए के मीडिया प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को टीम का गठन किया जाएगा। इसके पश्चात प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात आगामी दिसंबर माह में विदिशा में होने वाली अंडर-18 जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना होगी।

0 Comments