बीआईटी कालेज में घटी घटना की हो उच्च स्तरीय जांच कालेज प्रबंधन ना करे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़-राजीव गुजराती



सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (व्हीआईटी) यूनिवर्सिटी में मंगलवार देर रात बड़ा हंगामा हो गया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने वाइस चांसलर की कार और यूनिवर्सिटी की एक बस आग के हवाले कर दी। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी परिसर में कई दिनों से पीलिया फैल रहा है, लेकिन प्रशासन स्थिति को नजर अंदाज कर रहा है। छात्रों का दावा है कि अब तक पीलिया से 4 छात्रों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों छात्र बीमार हुए हैं।

इसी तारतम्य में बुधवार की सुबह जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती बीआईटी कालेज पहुंचे जहाँ पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं कालेज प्रबंधन से मिले और छात्रों के पक्ष में अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रबंधन को अपना रूख स्पष्ट करना चाहिये। हजारों बच्चें अपने बेग लेकर सडक़ पर पड़े है, वह परेशान है कि वह अपने-अपने घरों पर कैसे जायें, जबकि उनमें कॉलेज की छात्राऐं भी है। जबकि उनके पालकगणों की अनुमति के बिना उन्हे कालेज से बाहर नही जाने देना चाहिये। बच्चियों के साथ अगर कोई घटना घटित होती है तो इसकी जवाबदारी कालेज प्रबंधन की होगी। अगर कालेज में बीमारी फै ल रही है तो यह प्रबंधन की लापरवाही का नतिजा है। कई छात्रों ने केंटिन में दुषित खाने और परिसर में दुषित पानी को बीमारी की मुख्य बजह बताई।

इसलिये कालेज प्रबंधन द्वारा घोषित छुट्टी के आदेश को रद्द कर स्वेच्छिक अवकाश देना चाहिये जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती की इस मांग को मानते हुए कॉलेज प्रबंधन ने तुरंट छुट्टी रख करते हुए जो छत-छात्र है हॉस्टल में रहना चाहे उनके लिए आदेश जारी किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने शासन/प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच होना चाहिये। इस महाविद्यालय में छात्रों के साथ हुई मारपीट की जाँच होना चाहिये। अगर उच्च स्तरीय जाँच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जावेगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा के अध्यक्ष श्री जितेंद्र शोभा खेड़ी, कांग्रेस नेता महें टिपा खेड़ी, सुनील कटारा,,शिशुपाल वर्मा, हरिओम सिसौदिया, यश यादव, प्रशांत ठाकुर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे!



Post a Comment

0 Comments