सीहोर। यादव समाज के जितेन्द्र यादव ने बताया कि आगामी दिनांक 5,6,7 दिसम्बर 2025 से श्री कृष्ण ग्वाला, गवली, यादव समाज के तत्वाधान में थाना ग्राउण्ड एवं हेलीपैड, आगर मालवा में राष्ट्रीय स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है। टूर्नामेंट को लेकर यादव समाज सीहोर के खिलाडिय़ों काफी उत्साह है और टूर्नामेंट की तैयारी के लिये खिलाड़ी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
संरक्षक एवं वरिष्ठ समाज सेवी अखिलेश राय ने यादव समाज सीहोर क्रिकेट टीम के सभी खिलाडिय़ों को ट्रेक शूट भेट कर शुभकामनाऐं दी है। साथ ही सभी खिलाडिय़ों को विधायक सुदेश राय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सुदीप सम्राट, जितेन्द्र यादव, जूबेर कुरैशी, अतुल राय, मनीष पटेल, सागर यादव, सुनील राय, समीर नानू सहित सीहोर के सभी जनप्रतिनिधियों, अखिलेश राय फेन्स क्लब, सामाजिक संगठनों एवं समाज के वरिष्ठजनों ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाऐं प्रेषित की है।

0 Comments