सीहोर। सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले जाटव दलित चिंतक, मदनलाल मालवीय, खटीक सोनकर समाज के अध्यक्ष दीपक सोनकर के नेतृत्व में पालतु सुअर पकडऩे का ठैका निरस्त करने को लेकर नपाध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर के नाम ज्ञापन सीएमओ सुधीर सिंह को सौंपा गया। इस अवसर पर नरेन्द्र खंगराले ने खटीक सोनकर समाज की बात को गंभीरता से रखते हुए ज्ञापन के माध्यम से अध्यक्ष एवं सीएओ को बताया कि सोनकर समाज के पास सुअर पालने का एक मात्र धन्धा बचा है। बीमारी के कारण कई सुअर मारे जाते है, इस कारण से बैंक का ऋण चुकता करने में भी दिक्कत आ रही है। बैरोजगारी एक भयानक समस्या है, अगर नियम विरूद्ध सुअर पकड़े गये तो भुखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो जावेगी, विश्वस सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि इन्दौर के गुण्डे बदमाश जो रात्रि में इन्दौर से सीहोर आकर सुअर चुराते हैं, जिनको भोपाल इन्दौर रोड भारतीय नगर के रेवासियों द्वारा पकड़ा गया था तथा इनकी चार पहिया गाड़ी को भी बीच में तोड़ा गया था, यह लोग वर्षों से सुअर चुराने का काम करते हैं, इन बदमाशों के ऊपर सिटी कोतवाली सीहोर द्वारा चार पहिया वाहन जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा इनसे सुअर बरामद किये गये थे। सोनकर समाज द्वारा उक्त धन्धा बंद कर व्यसाय हेतु शासन से भूमि व धन्धा रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गई है। ज्ञापन को सीएमओ द्वारा गंभीरता से लेते हुए पालकों को चैतावनी दी गई कि अगर शहर में सुअर दिन में दिखाई दिये तो कार्यवाही की जावेगी। जिसकी सारी जवाबदारी सुअर पालकों की होगी, अगर नही माने तो सुअरों को पकडक़र जंगलों में छोड़ा जावेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में नरेन्द्र खंगराले, मदनलाल मालवीय, मुन्नालाल मालवीय, रामदुलारे सोनकर, गंगाराम व कालु सोनकर, दीपक सोनकर, गणेश सोनकर, धर्मेन्द्र सोनकर, राहुल सोनकर, मोनू सोनकर, अशोक सोनकर, विमल सोनकर, शेखर सोनकर, मुकेश सोनकर, साहिल सोनकर, बापुलाल मालवीय, विजय मालवीय, नारायण सिंह मालवीय, खेमराज मालवीय, रामप्रसाद मालवीय आदि प्रमुख थे।

0 Comments