सीहोर, 20 नवंबर, 2025 सीहोर के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के दो एनसीसी कैडेट्स का चयन भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में हो गया है। चयनित होने वाले कैडेट्स में कैडेट अनुराग एनसीसी के द्वितीय वर्ष 'बी सर्टिफिकेट' के कैडेट एंव बीएससी सेकंड ईयर के छात्र हैं, जिनका प्रथम प्रयास में ही अग्नि वीर भर्ती में क्लर्क एवं जनरल ड्यूटी दोनों ही पदों के लिए चयन हो गया। कैडेट सत्यम चौहान एनसीसी के तृतीय वर्ष 'सी सर्टिफिकेट' के कैडेट व बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं।
कैडेट अनुराग ने कहा कि उनकी इस सफलता में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है एनसीसी से ही उन्होंने अपने जीवन में अनुशासन को अपनाया और अनुशासित रहकर तैयारी की जिससे कि आज वह सफलता प्राप्त कर पाए हैं। कैडेट सत्यम चौहान ने बताया कि एनसीसी ने उन्हें कड़ी मेहनत और लगातार प्रयास करना सिखाया, जिससे कि वह आज अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाए हैं। दोनों ही कैडेट्स की इस उपलब्धि के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रोहिताश्व कुमार शर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि एनसीसी छात्रों के समग्र विकास का सशक्त माध्यम है। इस सफलता के लिए दोनों कैडेट्स को उपप्राचार्य एवं पूर्व एनसीसी प्रभारी डॉ उदय डोलस, एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. कमलेश अहिरवार, सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सतीश शर्मा, पूर्व सीटीओ श्याम कुमार सहित कॉलेज के सभी प्राध्यापकों, स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

0 Comments