सीहोर। खाचरोद के ग्रामीणों की कही सुनवाई नहीं हो रही है। गांव में सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण का मामला 20 सालों से बना हुआ है। सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण करने वाले दबंग अनुसूचित जाति वर्ग के ग्रामीणों के साथ दुरव्यवहार के साथ मारपीट भी करते हैं। ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों के द्वारा कभी कोई शिकायत नहीं की गई हो एसडीएम तहसीलदार पटवारी और पुलिस ग्रामीणों ने सबको परेशानियां बताई है लेकिन कुछ भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। थक हारकर ग्रामीण मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे सरकारी रास्ते पर कुछ लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर बाला गुरु जिला पंचायत सीईओ और समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को मांग पत्र दिया। अनुसूचित जाति वर्ग के ग्रामीणों ने बताएं कि हमेशा सड़क से निकलते वक्त विवाद की स्थिति निर्मित होती है हालात ऐसे हैं कि खेतों और आष्टा कन्नौज जाना भी काफी मुश्किल हो गया है । गांव में ट्रैक्टर ट्राली एंबुलेंस हार्वेस्टर फायर ब्रिगेड जैसे वहां भी बड़ी मुश्किल से आते हैं। जिससे काफी परेशानियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है। गांव के दीपक रतन सिंह, जगन्नाथ, राजाराम, अमृत, हीरालाल, कृपाल सहित अन्य ग्रामीणों ने तत्काल समस्या का समाधान किए जाने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की है

0 Comments