पीएमश्री स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल मंडी सीहोर में 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया गया

सीहोर। पीएमश्री स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल मंडी सीहोर में शुक्रवार 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने बाल मेला में उत्साह के साथ भाग लिया। मेला में विद्यार्थियों ने फुलकी, भेलपुरी, समोसा, पापड़, छोले, नान खटाई, रस गुल्ले आदि स्वादिष्ट व्यंजन बनाए।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुष्का राठौर पार्षद ने फीता काट कर बाल मेला का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या डॉ. हेमलता राठौर, धर्मपाल सिंह गौतम, प्रमोद शर्मा, संकुल सह समन्वयक शशिकला पाण्डेय, शिवराज सिंह पवार पूरे समय उपस्थित थे। मंच संचालन शर्मिला जैन ने किया। बाल मेले के आयोजन के साथ ही व्यंजन, फेंसी ड्रेस, डांस, खेल, इक्को क्लब, रंगोली, स्वच्छता पखवाड़ा पर पुरस्कार वितरण बच्चों को किये गये।

      कार्यक्रम में रत्ना सक्सेना, शबनम, अमिता कसौरिया, गुंजन शर्मा, सरला चौहान, राजकुमारी वर्मा, ज्योति गौर, सोनू जैन, पायल, मोहिनी, शिवानी, राम सर,आयुष, संतोष, ओमप्रकाश स्टॉफ उपस्थित रहा।


Post a Comment

0 Comments