अंकित गुप्ता ने पावर लिफ्टिंग एवं आर्म रेसलिंग स्पर्धा में जीता गोल्ड


सीहोर। कहते हैं जिद और जोश की कोई उम्र नही होती, जी हाँ 36 वर्षीय उम्र के सीहोर के मोन्स्टर जिम एवं आवासीय खेलकूद संस्थान के बाक्सिंग कोच अंकित गुप्ता ने उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स गेम्स के अन्तर्गत पावर लिफ्टिंग एवं आर्म रेसलिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल कर सीहोर व अपने परिवार का नाम रोशन किया। इसी को आगे बढ़ाते हुए अब उनका चयन 24 वी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जो कि जनवरी माह 2026 में आयोजित होगी, उनकी इस उपलब्धि पर आवासीय खेल कूद संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा, एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी अताउल्लाह खान, शैलेन्द्र सिंह चौहान, महेन्द्र सिंह बाथम, संजय कर्मा, लोकेश परमार, दानिश खान, प्रभात मेवाड़ा सहित अनेक खेल प्रेमियों ने उनको सम्मानित कर बधाई व शुभकामनाऐं दी है।



Post a Comment

0 Comments