प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर के प्राचार्य डॉ. रोहिताश्व कुमार शर्मा के नेतृत्व में गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में पाँच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला “रिसर्च मेथाडोलॉजी” का सफल आयोजन दिनांक 10 नवम्बर 2025 से 14 नवम्बर 2025 तक किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहिताश्व कुमार शर्मा ने बताया कि यह राष्ट्रीय कार्यशाला विद्यार्थियों के शोध कौशल को नई दिशा देगी एवं उन्हें उच्च शिक्षा और अनुसंधान के लिए प्रेरित करेगी।
इस राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्देश्य बीएससी चतुर्थ वर्ष में शामिल रिसर्च मेथाडोलॉजी विषय तथा एमएससी पाठ्यक्रम में अनिवार्य सेमिनार एवं रिसर्च रिपोर्ट राइटिंग को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को शोध के विभिन्न आयामों की व्यवहारिक समझ प्रदान करना था।
कार्यशाला में प्रथम दिवस "इंट्रोडक्शन एवं टाइप्स ऑफ़ रिसर्च विषय पर” डॉ. सुनील कुमार मित्तल, सहायक प्राध्यापक गणित, जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शुजालपुर, द्वितीय दिवस “एप्रोच तो सिस्टमैटिक लिटरेचर रिव्यूज इन स्टेम एजुकेशन” विषय पर डॉ. मौली थॉमस, सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर द्वारा संचालित हुआ। तृतीय दिवस “डाटा कलेक्शन मेथड” विषय पर डॉ. रमाकांत भारद्वाज, प्राध्यापक गणित, एमिटी यूनिवर्सिटी कोलकाता, चतुर्थ दिवस – “डाटा एनालिसिस एवं इंटरप्रिटेशन” विषय पर डॉ. रवि कुमार विश्वकर्मा, सहायक प्राध्यापक गणित, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर एवं पंचम दिवस “रिसर्च रिपोर्ट राइटिंग” विषय पर डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान, सहायक प्राध्यापक गणित एवं सांख्यिकी, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा विस्तृत व्याख्यान दिया गया।
समापन समारोह में प्रभारी प्राचार्य डॉ. शीलचंद्र गुप्ता ने सभी विशेषज्ञों, संयोजकों, विद्यार्थियों एवं तकनीकी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस राष्ट्रीय कार्यशाला के संयोजक डॉ. उदय डोलस , प्राध्यापक एवं विभाग अध्यक्ष गणित ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. हुमा अख्तर, सहायक प्राध्यापक गणित डॉ. संजय पांडे, अतिथि विद्वान गणित एवं तकनीकी सहायता श्री हेमंत मेवाड़ा द्वारा प्रदान की गई।


0 Comments