कल से वरिष्ठ नागरिक करेंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल


सीहोर। निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज दोनों तरफ से सर्विस रोड की मांग को लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों के निवासी विगत कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक विश्वनाथ सिंह और ओमप्रकाश अग्निहोत्री द्वारा जब तक मांग पूरी नहीं की जाती तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आमरण अनशन के लिए जिला प्रशासन को पत्र द्वारा सूचित किया है, जिसमें बताया गया कि सात दिवस में समस्या का समाधान नहीं किया गया और ब्रिज के दोनों तरफ से सर्विस रोड पर अभी तक कोई कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की गई। निर्माण स्थल के दोनों तरफ हाईवे का सीमांकन रेल्वे बाउण्ड्री से किया जावे तथा कॉलोनी वासियों के निकलने का रास्ता सर्विस रोड दोनों तरफ से दिया जावे। निर्माणाधीन ओवर ब्रिज को लेकर ऐसी ही कई समस्याओं के निराकरण हेतु वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कल सुबह 10:00 बजे से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर आमरण अनशन किया जावेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।


Post a Comment

0 Comments