कुबेरेश्वरधाम पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु


सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ प्रसिद्ध कुबेरेश्वरधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को यहां पर जारी नियमित रूप से भंडारे में भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा सहित अन्य ने भोजन प्रसादी का वितरण किया।

पंडित श्री मिश्रा ने बताया कि देवघर में ज्योर्तिलिंग में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन किया जा रहा है, वहां पर भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण कर रहे है और उनके निर्देश पर यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क रूप से रुद्राक्ष वितरण और भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। रविवार को भी 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को सुबह मावे की बर्फी का भोग लगाकर भोजन के साथ प्रसादी का वितरण किया गया। 


Post a Comment

0 Comments