सीहोर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2023 का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें आष्टा के एक छोटे से गांव अरोलिया में रहने वाले किसान मजदूर थरियांव सिंह बामनिया की पौती, कैलाश बामनिया की पुत्री कोमल बामनिया का सहकारिता विभाग (सहकारिता विस्तार अधिकारी) पद पर चयन हुआ है।
यह उपलब्धि न केवल परिवार, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जोन प्रभारी एडवोकेट कमलेश दोहरे ने उनके निवास पर पहुंच कर बेटी कोमल सहित पूरे परिवार को बधाई दी और कहा की अभी तो यह शुरुवात है आपको अभी और ऊंचाईयों तक जाना है,आपने माता-पिता सहित महापुरुषों और अपने गांव शहर जिले का नाम रोशन किया है, कोमल के परिवार में कोई भी उच्च शिक्षित नहीं है। इनके पिता के 4 बच्चे हैं, जिसमे कोमल दो बहन और दो भाई है। इनके पिता ने बच्चों को पढाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, उसी का यह परिणाम है। इनकी मेहनत लगन से पढ़ाई कर रहे हैं एक भाई और एक बहन शासकीय कालेज से इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष संजीव बौद्ध, नरसिंह भारतीय महासचिव, देवकरण कुरल, अर्जुन पेरवाल, आंनद घावरी अजय बोलत,एवं उनके परिवार जनों को सीहोर जिला एवं आष्टा विधानसभा बसपा की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाए दी है।

0 Comments