न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत जागरूकता एवं समस्या निवारण शिविर आयोजित


सीहोर, 12 नवंबर 2024-25    प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार जिले में संचालित किए जा रहे न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिक एवं ग्रामीणजनो को उनके कानूनी अधिकारों, न्याय तक पहुंच, निःशुल्क विधिक सेवाओं की उपयोगिता, सायबर सुरक्षा, सोशल मीडिया के विवेकपूर्ण उपयोग एवं शासकीय सेवाओं जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर कार्ड, पेंशन आदि की जानकारी एवं योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत दोराहा में विधिक जागरूकता एवं समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया।   


      इस शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया, सड़क सुरक्षा, कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर शासन की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई तथा ग्रामवासियों से आवेदन भी प्राप्त किये गये। कार्यक्रम में तहसीलदार श्री एसआर देखमुख, थाना प्रभारी श्री राजेश सिन्हा सहित शिक्षकगण, पैरालीगल वालेंटियर, ग्रामवासी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments