किसान परिवार से खाती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक-डॉ. अजय पटेल जनसेवा, समाजसेवा ही मेरा धर्म है, राजनीति उसका माध्यम-नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय पटेल


सीहोर। समाजसेवा, जनसेवा ही मेरा धर्म है, राजनीति उसका माध्यम। अनवरत, निरंतर और लगातार, मेरा सम्पूर्ण जीवन जनसेवा को समर्पित रहा है। मेरे लिए राजनीति सि$र्फ सत्ता का मार्ग नहीं, बल्कि जनसेवा का विस्तारित रूप है एक ऐसा मंच, जहां मैं अपने लोगों की सेवा और उनकी आवाज़ को बुलंद करने के लिए समर्पित हूं। हर कदम, हर निर्णय, हर प्रयास, सि$र्फ और सि$र्फ आपके हित में। सेवा का यह संकल्प अटूट है, और जीवनपर्यंत चलता रहेगा। समाज मेरे लिए मेरा परिवार है। उक्त विचार खाती समाज के नव नियुक्त युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय पटेल ने स्वागत कार्यक्रम के दौरान कहे।

 जिले के एक छोटे से गाँव में किसान परिवार में जन्मे डॉ. अजय सिंह पटेल ने अपने जीवन की शुरुआत एक सम्पन्न किसान परिवार में की पर उद्देश्य हमेशा समाज सेवा और जनकल्याण रहा। सीहोर से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर भोपाल से डॉक्टरी की उपाधि हासिल की और एक सफल डॉक्टर बनकर असंख्य जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा की। सेवा की यही भावना आगे चलकर राजनीति में रूपांतरित हुई।

विगत 15 वर्षों से अधिक समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रहते हुए आपने संगठन और समाज को नई दिशा दी। इछावर क्षेत्र में जनता के बीच आपकी पहचान कर्मठ, ईमानदार और संवेदनशील जनसेवक के रूप में स्थापित हुई। आपके नेतृत्व में सीहोर जिले में खाती समाज की तीन ऐतिहासिक रथ यात्राएं संपन्न हुईं, जिनमें हजारों समाजबंधुओं ने भाग लेकर एकता का संदेश दिया। आपकी सेवाओं, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए आपको अखिल भारतीय चंद्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज युवा संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह न केवल आपका सम्मान है बल्कि पूरे खाती समाज का गौरव भी है। आप युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, समाज के मार्गदर्शक और जरूरतमंदों के सहारा हैं। आपके नेतृत्व में समाज में नई ऊर्जा, दिशा और एकता का संचार हो रहा है। भगवान जगदीश से कामना है कि आपका यह प्रेरक सफर निरंतर समाज और राष्ट्र सेवा के मार्ग पर अग्रसर रहे। खाती समाज परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए। 


Post a Comment

0 Comments