सीहोर। समस्त कर्मचारियों की मांगों को लेकर जिला स्तरीय सम्मेलन अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन 7262 के जिला अध्यक्ष छुट्टन चांवरिया के नेतृत्व में रखा गया है, जो कि आज दिनांक 27 नवम्बर 2025 को दोपहर 1 बजे सीहोर के बालबिहार ग्राउण्ड में आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम में तहसीलों के समस्त कर्मचारी एवं पद अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन पश्चात रेली निकाल कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम समस्त मांगों का ज्ञापन लेक्टर को सौपा जावगा। आयोजन में समस्त जिले की तहसीलों के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष कमल भाटी की अध्यक्षता में होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सफाई आयोग के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रताप करोसिया रहेंगे एवं विशेष अतिथि विधायक सुरेश राय, जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, अखिल भारतीय कांग्रेस ट्रेड यूनियन 7262 के राष्ट्रीय सचिव राजू पहलवान सांगते, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर, जावर नगर परिषद अध्यक्ष बहन मंजू वैद्य, जवार नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज वैद्य, योगेश राठी नगर पालिका कर्मचारी कल्याण महासंघ उपस्थित रहेगें।
उक्त सम्मेलन में सभी कर्मचारियों से अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु भारी संख्या मे उपस्थित होने की अपील की गई है।

0 Comments