सीहोर। मात्र नौ छह साल की आयु से हाथों में बल्ला थामने वाले आरव मसीह ने सीहोर जिले का नाम प्रदेश में रोशन कर दिया है। विकेट कीपर और विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले 14-15 साल के नन्हे खिलाड़ी मध्यप्रदेश अंडर-16 टीम में खेलते है और टीम के लिए गत दिनों लीग टूर्नामेंट में 600 रन के अलावा विकेट कीपर के रूप में एक दर्जन से अधिक विकेट लपके है। पिछले सात सालों से शहर के बीएसआई मैदान पर खेलने वाले अराव ने यहां पर होने वाले मैचों में अपने बल्लेबाजी और विकेट कीपरिंग से शानदार प्रदर्शन किया है। वह शहर के केन्द्रीय विद्यालय में 10 वीं में अध्ययनरत है। उनका चयन इस बार भी विजय मर्चेन्ट ट्राफी के लिए मध्यप्रदेश की अंडर-16 के लिए हुआ है। आगामी सात दिसंबर से रायपुर छत्तीसगढ़ में अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करेंगे।
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मात्र 14 साल की आयु में अनेक विजय पारी खेलने वाले आरव किसी पहचान के मोहताज है, उन्होंने 12 साल की आयु में मध्यप्रदेश अंडर-14 टीम की कामन हासिल कर ली थी और वह विगत तीन माह से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा होने वाली अनेक प्रतियोगिता में शामिल होते आ रहे है। रायपुर में होने वाली इस ट्राफी के लिए पिछले तीन माह से अभ्यास कर रहे है। उनके चयन पर बधाई देने वालों में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी, विरेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा, इरफान हुसैन, नवनीत तोमर, अनिल राय, प्रदीप आहुजा, अतुल जैन, दिग्विजय सिंह, भरत गुप्ता, अक्षय दुबाने, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, अतुल कुशवाहा, महेन्द्र शर्मा, सुरेश नाविक, चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, अमित शर्मा, प्रकेंश राय, सुनील जलोदिया आदि शामिल है।

0 Comments