राम जानकी विवाह आयोजन में सम्मिलित हुई अरूणा सुदेश राय


सीहोर। अयोध्या की तर्ज पर राठौर समाज श्रीराम मंदिर कस्बा में मंगलवार को श्रीराम जानकी मंगल विवाह महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमति अरूणा सुदेश राय ने सम्मिलित होकर माता सीता की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना कर मंगल विवाह प्रांरभ किया। शुक्ल पंचमी को प्रभु श्रीराम-माता जानकी जी का विवाह हर्षोउल्लास से श्रद्धालुओं के द्वारा सम्पन्न कराया गया। आयोजन समिति के द्वारा रामजी की बारात निकाली गई।

बारात ने अयोध्या बने हनुमान फाटक कस्बा से समधी-महाराजा जनक के राम मंदिर राठौर समाज कस्बा में प्रस्थान किया। श्रीमति अरूणा सुदेश राय ने राम बारात का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। स्नेहभोज के उपरांत कार्यक्रम का मंगलमय समापन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित रहे। 


Post a Comment

0 Comments