सीहोर। आगामी दिसंबर में विदिशा में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसके लिए भोपाल संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश पर एक दिवसीय क्रिकेट ट्रायल का आयोजन 27 नवंबर को शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में किया जाएगा। जो भी खिलाड़ी इस ट्रायल में शामिल होने का इच्छुक है वह अपने प्रमाण-पत्रों के साथ मैदान पर सुबह नौ बजे उपस्थित हो सकता है। टीम का गठन बीडीसीए के निर्देश पर किया जाएगा।
इसको लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी और कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा ने आगामी 27 नवंबर से होने वाली एक दिवसीय अंडर-18 क्रिकेट टीम की ट्रायल के लिए एक समिति का गठन किया है। जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा कोच और सीनियर खिलाड़ी शामिल है। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी दिसंबर को विदिशा में होने वाली जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए का गठन किया जाना है। इसके लिए ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। ट्रायल में आने वाले खिलाड़ी आयु प्रमाण और आधार कार्ड आदि लेकर आए।
0 Comments