जिले में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिलीं स्वास्थ्य सेवाएं


सीहोर, 25 नवंबर 2025   जिले में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के अवसर पर जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सीहोर डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) के अंतर्गत 0 से 1 वर्ष आयु वर्ग के 309 बच्चों तथा 1 वर्ष से अधिक आयु के 118 बच्चों का टीकाकरण किया गया, वहीं 56 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच भी की गई। इस दौरान उपस्थित हितग्राहियों को आवश्यक परामर्श, पोषण संबंधी जानकारी एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments