सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर कृष्णा ट्राफी 2025 का आयोजन किया जा रहा है, शनिवार को खेले गए एक मुकाबले में काका लायंस ने कृष्णा ब्लास्टर को छह विकेट से हराया। इस मैच में हितेश ने 45 गेंद पर 47 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी और कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सुबह बल्लेबाजी करने उतरी कृष्णा ब्लास्टर की पूरी टीम 24 ओवर में 10 विकेट खोकर 107 रन बनाए थे। इसमें भविष्य त्यागी ने 15 रन, विकास सास्ता ने 26 रन, कमलेश पारोचे ने 19 रन और कनक ने 11 रन की पारी खेली। वहीं काका लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशांक शिंदे ने तीन विकेट, आदर्श राय ने दो विकेट, हेमंत चौरसिया, अनुज पटेल, दीपेश सेन, केशवादित्य गोहिया ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काका लायंस ने यह मैच छह विकेट से जीता। इसमें हितेश ने 47 रन, आदर्श राय ने 29 रन और हेमंत केसरिया ने 16 रन की पारी खेली, इसके अलावा कृष्णा ब्लास्टर की ओर से सवेन्द्र सिंह, भविष्य त्यागी ने एक-एक विकेट और कनक ने दो विकेट हासिल किए।
0 Comments