भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर आयोजित हुई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के भोपाल संभाग प्रभारी एवं नागदा - खाचरौद विधानसभा से विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक गोपाल इंजीनियर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। तत्पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक गोपाल इंजीनियर द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ व पटका भेंट कर स्वागत किया गया । बैठक की शुरुआत जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा के संबोधन से हुई उन्होंने सभी पदाधिकारियों को प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कहा कि आप सभी इस अभियान में अपनी टीम के साथ लग जाइए। प्रत्येक बूथ पर इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी मतदाता परेशान ना हो।
इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान द्वारा अपने संबोधन में भाजपा जिला पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों व जिला पंचायत सदस्यों सहित जंनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करवाना सुनिश्चित करें। एसआईआर के संबंध में जारी हुए निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। किसी भी व्यक्ति को पुराने रिकॉर्ड को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट वोटर्स.डॉट.ईसीआई.इन पर जाकर कोई भी मतदाता 2003 की मतदाता सूची देख सकता है। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध है। विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ तीन बार मतदाताओं के घर घर जाएंगे, यह सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जो व्यक्ति 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है, वह भी मतदात सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6, हटवाने के लिए फॉर्म 7 और सुधार या संशोधन के लिए मतदाता को फॉर्म 8 भरना होगा। सभी विधानसभाओं में बीएलए 1 भाजपा संगठन द्वारा मनोनीत किए गए है। बीएलए 1 रोजाना इस अभियान की जानकारी लें और मतदाता व निर्वाचन आयोग के मध्य पुल की तरह काम करें। कोई भी मतदाता का नाम इस प्रक्रिया में छूटें ना इसलिए हमारे सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर लगने का बोलिए।
बैठक में भाजपा संभागीय प्रभारी व नागदा - खाचरौद विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान ने बताया कि एसआईआर की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है जो 8 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस बीच 3 नवंबर तक बीएलओ को ट्रेनिंग दी जाएगी। बीएलओ द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर घर जाकर सर्वे किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 9 दिसम्बर तक किया जाएगा। दावा आपत्तियों के 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक आवेदन लिए जाएंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। फाइनल मतदाता सूची का 7 फरवरी 2026 को प्रकाशन होगा।
इस बैठक में मुख्य अतिथि डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक गोपाल इंजीनियर, भाजपा महामंत्री द्वय राजकुमार गुप्ता व धारासिंह पटेल मंचासीन रहें। कार्यक्रम में आभार जिला महामंत्री धारासिंह द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला पदाधिकारी, सीहोर विधानसभा व आष्टा विधानसभा क्षेत्र के बीएलए 1 व मण्डल अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आदि शामिल हुए।

0 Comments