चाणक्यपुरी में जारी है शिव महापुराण कथा राजराजेश्वरी माता मंदिर समिति का आयोजन



सीहोर। चाणक्यपुरी में माँ राजराजेश्वरी माता मंदिर समिति द्वारा शिव परिवार,शीतला माता और हनुमानजी महाराज की प्रतिमाओं की स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा एवं संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन कराया जा रहा है। कार्यक्रम में पहुुंचकर श्रीमति अरूणा सुदेश राय ने बाबा महाकाल की विधिवत पूजा अर्चना की और श्रद्धालुजनों के साथ बैठकर कथा का श्रवण किया।


श्रद्धालुओंं को प.रविन्द्राचार्य शर्मा के द्वारा शिव महापुराण कथा का श्रवण कराया जा रहा है। देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा विधि पंडित सुनील शर्मा,पंडि़त अखिलेश शास्त्री, पंडित वीरेंद्र शास्त्री, पंडि़त अनमोल शास्त्री के द्वारा शास्त्रोनुसार कराई जा रही है। कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को प.रविन्द्राचार्य शर्मा ने विभिन्न शिव कथा प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धालुओं को शिवभक्ति करने के लिए प्रेरित किया। शिव भजन सुनकर श्रद्धालुजन भाव विभोर होते रहे। शिवमहापुराण कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। पूर्ण आहुति एवं भण्डारा का आयोजन आगामी बुधवार 26 नवंबर को दोपहर में किया जाएगा। 



Post a Comment

0 Comments