स्वामी विवेकानन्द कॉलेज में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन


सीहोर। गुरुवार, 27 नवम्बर को स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ प्राफेशनल स्टडीज, सीहोर में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ हरीश राठौर द्वारा माँ सरस्वती एवं स्वामीविवेकानन्द जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात् प्राचार्य योगेश शर्मा द्वारा स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सांस्कृति प्रभारी डॉ. नितीका माहेश्वरी एवं अशुतोष शुक्ला ने किया। एवं कार्यक्रम में मार्गदर्शन प्राचार्य योगेश शर्मा ने दिया। श्री शर्मा ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में परम्परा अनुसार जुनियर्स छात्रों का सीनियर्स द्वारा फूल और गुलाब देकर उनका सम्मान किया जाता है।

फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के समापन पर मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर की घोषणा की गई। जिसमें मिस्टर फ्रेशर अल्फेज़ अख्तर एवं मिस फ्रेशर खुशी मेवाड़ा घोषित किये गये।

अन्त में प्राचार्य द्वारा एवं सांस्कृतिक प्रभारी द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।

Post a Comment

0 Comments