एमपीपीएल फुटबाल स्पर्धा में लेक सिटी की रोमांचक जीत, बिल्डअप सीहोर को 1-0 से हराया

 सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर चल रही एमपीपीएल फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया, इसमें अंतिम समय तक बिना गोल के बराबरी की टक्कर की लेक सिटी टीम ने बिल्डअप सीहोर को 1-0 से हराया। इस मौके पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के मनोज कन्नोजिया, मैच के इंचार्ज मनोज दीक्षित मामा ने मैच के पर्यवेक्षक नाना भाई, सुनी वर्मा, जेएल श्रीवास, मुकेश तेलसी, शिवांदन, राहुल गुप्ता, गौरव आदि का सम्मान किया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में खेले गए नजदीकी मुकाबले में बिल्डअप सीहोर फुटबाल टीम को लेक सिटी फुटबाल टीम ने 1-0 से हराया। इस मैच में लेक सिटी के प्रतिभाशाली अभय ने शानदार गोल किया। 


Post a Comment

0 Comments