सीहोर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल सांसद चांदनी चोक, एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील जैन 501 श्री गोविंद दास असाटी, उमेश तिवारी, राजीव खंडेलवाल की अनुसंशा पर अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के प्रांतीय अध्यक्ष से विचार विमर्श उपरांत अम्बर जैन को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स मध्यप्रदेश के सीहोर जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया हैं। साथ आशा व्यक्त है कि आप संगठन को अपनी सक्रिय गतिविधियों से और मजबूती प्रदान करेंगे। संगठन ने आप पर जो विश्वास व आस्था व्यक्त की है, आशा है, आप उस पर खरे उतरेंगे। अम्बर जैन ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है, उसका में पुरी ईमानदारी व सक्रीयता के साथ निर्वहन करुंगा। श्री जैन को अध्यक्ष मनोनित किये जाने पर बधाई व शुभकामनाऐं देने वालों में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर, जैन समाज अध्यक्ष अजय जैन, शील जैन, अजय जैन ज्योति बुक, सुनील जैन, कमलेश पारीक, सुदीप लोवनिया, राकेश मेवाड़ा, सतीश धाकड़, हेमंत रूठिया, नितिन जैन, शैलेश राठी, डॉ. गगन नामदेव, डॉ. अमित मोदी सहित समस्त व्यापारीगण शामिल हैं।
0 Comments