सीहोर । शनिवार 15 नवंबर को न्यू अथर्व फाउंडेशन के द्वारा सिद्धपुर के नरेश बाबा श्री चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचकर कंबल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें सीहोर की समाज सेविका श्रीमती अरुणा- सुदेश राय भी उपस्थित रहीं । जानकारी देते हुए सुनील राय ने बताया कि न्यू अथर्व फाउंडेशन के द्वारा इस तेज ठंड को देखते हुए गऱीब परिवारों को प्रतिदिन कंबलों का वितरण किया जा रहा है जिस से लोगों को इस तेज ठंड से राहत मिल सके ज्ञात रहे कि न्यू अथर्व फाउंडेशन के द्वारा प्रतिदिन किसी ना किसी क्षेत्र में सेवा प्रदान की जा रही है जिस से किसी भी गऱीब बेसहारा को राहत मिल सके । कंबल वितरण के अवसर पर न्यू अथर्व फाउंडेशन से सुनील राय, मनीष राय ,पंकज राय ,निर्मल राजपूत ,अंकुर राय,अनिमेष जैन ,समीर सेन,विशाल पाटीदार , तुषार सोनी , राज ठाकुर, राहुल राठौर, अनिमेष गोस्वामी , लवीश राजपूत , दीपक कटारे, आयुषी श्रीवास्तव एवं अन्य साथी उपस्थित रहे । निश्चित ही यह सेवा का संकल्प हमें अपने लोगों का कार्य करने का सुमार्ग प्रदान करता है। आगे भी न्यू अथर्व फाउंडेशन के द्वारा इस तरह की समाज सेवा जारी रहेगी ।

0 Comments