सीहोर। आगामी दिनों पर बीएसआई मैदान में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता और ट्रालय के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पंजीयन किया जा रहा है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय के द्वारा विभिन्न समितियां एवं आब्जर्वर टीम घोषित की गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राय ने सचिव अतुल तिवारी और वीरु वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, इरफान हुसैन, नवनीत तोमर, भारत गुप्ता, दिग्विजय सिंह आदि से चर्चा कर इन समितियों का गठन किया।
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला स्तरीय टीम के लिए अंडर-14, अंडर-18, अंडर-23 और सीनियर टीम के लिए ट्रायल होना है। ट्रायल में पंजीजन के लिए 26 अक्टूबर अंतिम तिथि है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और भोपाल संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के अनेक मैचों का आयोजन बीएसआई मैदान होने जा रहा है। इन मैचों में खेलने के लिए एसोसिएशन में पंजीकृत खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा आगामी दिनों में होने वाली ट्रायल के पहल पंजीयन होना अनिवार्य किया गया है। इच्छुक खिलाड़ी अपने दस्तावेज लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है।
विभिन्न समितियों का किया गठन
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाले ट्रायल और मैचों के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जिसमें
सीनियर, अंडर-22 बालक वर्ग के लिए
सीनियर खिलाड़ी नागेन्द्र व्यास, उपेन्द्र ठाकुर, आशीष शर्मा, महेन्द्र शर्मा, संजय पटेल, अभिषेक परसाई को शामिल किया गया है।
अंडर-15-अंडर-18 बालक वर्ग में
रविन्द्र यादव, सुनील जलोदिया, कमलेश पारोचे, अमित शर्मा, आशीष शर्म, अभिषेक परसाई, सतीश चंद्र लाला।
पर्यवेक्षक समिति में
सीनियर खिलाड़ी हितेश केसरिया, नरेन्द्र गहलोत, वरुण शर्मा, हेमंत चौरसिया, मदन कुशवाहा, चेतन मेवाड़ा, आशीष शर्मा, मयंक जैन, अतुल त्रिवेदी, मोहनिश त्रिवेदी आदि को शामिल किया गया है।
0 Comments