सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी चार नवंबर को भव्य हरि-हर मिलन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा गोपाष्टमी को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में नियमित रूप से हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम पर पहुंच रहे है।
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की आरती की। वहीं यहां पर नियमित रूप से सुबह बाबा के भोग के पश्चात निशुल्क रूप से भंडारे का क्रम आरंभ हो जाता है, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसादी प्रदान की जाती है।
कार्तिक माह में दीपदान का महत्व
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर कार्तिक माह में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दीपदान करते है, दीप प्रज्जवलित करना और दान का कार्तिक माह में काफी महत्व है। इसके अलावा धाम पर गुरुदेव के आदेशानुसार इस वर्ष भी 29 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव और चार नवंबर को भव्य हरि-हर मिलन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

0 Comments