छठ पूजा की तैयारी शुरु सीवन घाट की हुई साफ-सफाई


सीहोर। नगर में निवासरत् भोजपुरी समाज के लोगों द्वारा छठ पूजा की तैयारी शुरु कर दी गई है। जानकारी देते हुए भोजपुरी समाज के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार झा ने बताया कि त्योहार की शुरुआत कल शनिवार से नहाय-खाय से शुरु हुआ, जिसके अन्तर्गत महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा लोकी चावल का भोजन कर पूजन की तैयारी शुरु कर दी। आज खरना मनाया जायेगा, जिसमें रात्रि में व्रत करने वालों द्वारा दूध चावल व गुड़ से निर्मित खीर का भोग भगवान को लगाकर एवं स्वयं प्रसाद के रूप में ग्रहण करके छत्तीस घण्टे का निर्जला व्रत प्रारंभ होगा, जो कि मंगलवार को सुबह उगते हुए सूर्य को अध्र्य देने के पश्चात व्रत का समापन होगा।

नगर पालिका के सौजन्य से सीवन नदी के महिला घाट की साफ-सफाई कराई जा रही है। वहीं पर इस बार गेट के पास कांक्रिट रोड का निर्माण एवं घाट पर रंग रोगन कर घाट की सुन्दरता और भी बढ़ गई है।

कल सोमवार को समाज के सभी लोग सांयकाल चार बजे सीवन नदी के महिला घाट पर पहुंचेगें एवं शाम को डूबते हुए सूर्य को अध्र्य देगें, इस दौरान शाम को ही अंकुर न्यूज ऐजेंसी के सौजन्य से भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें छठी माई से सम्बंधित भक्ति गीत की मनमोहक प्रस्तुती दी जावेगी एवं रात्रि में नौ बजे से घाट पर ही सुन्दरकाण्ड का भी आयोजन रखा गया है।


Post a Comment

0 Comments