सीहोर, 31 अक्टूबर, 2025 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालागुरू के. द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए आदेश जारी किए गए हैं। एसआईआर कार्यक्रम के दौरान आवेदन, ईमेल और सोशल मीडिया से प्राप्त होने वाली शिकायतों का 100 मिनट में निराकरण करने के लिए कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री देवेंद्र ओगारे, ई गवर्नेंस प्रबंधक श्री गौरव बंसल, श्री जितेंद्र मालवीय, श्री सर्वेश अबलेशिया एवं श्री संजय वर्मा को जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
निगरानी एवं मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा एसआईआर कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार लोक सेवा प्रबंधक श्री विजय बामकले को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा एसआईआर प्रक्रिया के सुचारू संचालन एवं समय सीमा में त्रुटि रहित कार्य पूर्ण करने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनमें जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जारी आदेशानुसार सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी समस्त बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करायेगे। मतदाताओं की मैपिंग में बीएलओ की सहायता हेतु अधीनस्थ स्थानीय कर्मचारियो को निर्देशित करेंगे। आयोग के मापदण्डो अनुसार मतदाताओं की मैपिंग संबंधी कार्य पूर्ण करायेगे। Enumeration Form के वितरण एवं वापसी का कार्य पूर्ण करायेगे। भ्रमण कर बीएलओ एवं सुपरवाईजर के कार्यों की समीक्षा करेगे। ईआरओ से समन्वय करेगे। प्राप्त होने वाली शिकायतों का 100 मिनट मे निराकरण कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगे। हेल्पडेस्क की स्थापना एवं उनकी क्रियाशील होने की कार्यवाही करेगे। इसके साथ ही समय-समय पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सौंपे गए कार्यों का निष्पादन करेंगे।
विधानसभा स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा एसआईआर प्रक्रिया के सुचारू संचालन एवं समय सीमा में त्रुटि रहित कार्य पूर्ण करने के लिए विधानसभा स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनमें सभी जनपदों के सीईओ, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, सभी महिला बाल विकास परियोजना अधिकारियों और सभी नगर पालिका सीएमओ को अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेशानुसार सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी समस्त बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करायेगे। मतदाताओं की मैपिंग में बीएलओ की सहायता हेतु अधीनस्थ स्थानीय कर्मचारियों को निर्देशित करेंगे। आयोग के मापदण्डो अनुसार मतदाताओं की मैपिंग संबंधी कार्य पूर्ण करायेगे। Enumeration Form के वितरण एवं वापसी का कार्य पूर्ण करायेगे। भ्रमण कर बीएलओ एवं सुपरवाईजर के कार्यों की समीक्षा करेगे। ईआरओ से समन्वय करेगे। प्राप्त होने वाली शिकायतों का 100 मिनट मे निराकरण कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगे। हेल्पडेस्क की स्थापना एवं उनकी क्रियाशील होने की कार्यवाही करेगे। इसके साथ ही समय-समय पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सौंपे गए कार्यों का निष्पादन करेंगे।
0 Comments