देवउठनी ग्यारस पर 01 नवंबर को सीहोर कृषि उपज मंडी रहेगी बंद

सीहोर, 31 अक्टूबर, 2025    सीहोर कृषि उपज मंडी समिति द्वारा 01 नवम्बर 2025 को देवउठनी ग्यारस के अवसर पर मंडी में अवकाश घोषित किया गया है। समिति के सचिव ने बताया कि देवउठनी ग्यारस के दिन मंडी प्रांगण में न तो कृषि उपज की नीलामी होगी और न ही कोई व्यापारिक गतिविधि संचालित की जाएगी। नियमित मंडी कार्य आगामी कार्य दिवस से पहले की तरह प्रारंभ किए जाएंगे। मंडी समिति द्वारा सभी किसानों से अपील की गई है कि वे मंडी में 01 नवंबर को लहसुन, प्याज एवं अन्य उपज विक्रय के लिए न लाएं।

Post a Comment

0 Comments