सीहोर 31 अक्टूबर 2025 राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘एकता दौड़’ का आयोजन, राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ एकता वृक्ष का हुआ रोपण ।
शासन के निर्देशानुसार, भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में, जिले में दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को जिला मुख्यालय पर प्रातः 8:00 बजे से ‘एकता दौड़’ (Run for Unity)’ का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना है।
विधायक सीहोर श्री श्री सुदेश राय एवं पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर ‘एकता दौड़’ को रवाना किया गया।
सीहोर जिले में यह आयोजन आवासीय खेलकूद परिसर, भोपाल नाका से प्रारंभ होकर चर्च ग्राउंड पर संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 800 प्रतिभागियों—युवाओं, खिलाड़ियों, विद्यालय एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स, सामाजिक संगठनों, पुलिस बल, होमगार्ड्स, विशेष सशस्त्र बल तथा नागरिकों—ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विधायक सीहोर श्री सुदेश राय द्वारा द्वारा एकता दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों तथा उपस्थित अन्य लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई तत्पश्चात एकता वृक्ष का रोपण किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी एस तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा, एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा, डीएसपी हेमंत पांडे,रक्षित निरीक्षक श्री उपेन्द्र यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र यादव, थाना प्रभारी मंडी निरीक्षक सुनील मेहर, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक माया सिंह, सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़, सूबेदार प्राची राजपूत, उप निरीक्षक आर्म्स राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं मीडिया के बंधुगण, स्कूलों के शिक्षक गण तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



0 Comments