सीहोर। शहर के विश्राम घाट स्थित चौसट योगिनी मरीह माता के दरबार में नवरात्रि के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया। माता के दशज़्नों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का दौर शुरू हो गया। मंदिर के बाहर दिनभर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। इस मौके पर विशेष श्रृंगार किया गया। बुधवार को मंदिर परिसर में छह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां पर जारी विशाल भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।
हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु नवरात्रि पर मां के दर्शन करने आते है और प्रसादी ग्रहण करते है। लोग भोर से ही कतार में लग कर मां के नौवें स्वरूप का दशज़्न-पूजन कर रहे थे। यहां श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी। पूरे परिसर में मेला जैसा माहौल था। हवन यज्ञ में आस्था की आहूति से पूरा वातावरण सुगंध व मां शेरावाली के जयकारे से गुंजायमान था। यहां भक्त बड़ी संख्या में हवन भी कर रहे थे और आस्था के अनुरूप लोग कन्याओं को भोज करा रहे थे। करीब 150 साल प्राचीन मरीह माता के व्यवस्थापक रोहित मेवाड़ा ने बताया कि हर साल शरदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर नौ देवियों की पूजा अर्चना की जाती है।

0 Comments