सर्व सेन समाज एवं युवा सेन समाज द्वारा दशहरा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया


सीहोर। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गंज वार्ड क्रं. 13 में नौ रात्रि के प्रथम दिवस से माँ दुर्गा एवं हनुमान जी, शिवजी के मंदिर परिसर में इस वर्ष भी सामाजिक बन्धुओं द्वारा प्रतिदिन पूजा अर्चना कर जनमानस के लिये सुख समृद्धि की कामना की गई एवं विजय दसमी पर सामाजिक बन्धुओं द्वारा सेन धर्मशाला गंज सुभाष स्र्कल के पास दशहरा उत्सव का मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, म.प्र.पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सीताराम यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता सन्नी महाजन आदि को आमंत्रित किया गया। संस्था के संस्थापक महेश बगवैया विशेष रूप से उपस्थित रहे। वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं संत सिरोमणी सेन जी महाराज की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें सामाजिक बन्धुओं द्वारा मुख्य अतिथि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं दशहरे की शुभकामना प्रेषित करते हुए युवा वर्ग द्वारा आशीर्वाद प्राप्त किया गया। वरिष्ठजनों द्वारा मुख्य अतिथि से भेट की गई। कार्यक्रम के उद्बोधन में श्री राय ने कहा कि समाज में संगठन ही एक शक्ति है, सामाजिक बन्धु संगठित रहेगें तो समाज का नाम रहेगा एवं प्रतिष्ठा भी प्राप्त कर सकेगें। सेन समाज एक सेवा भावना से कार्य करता है। कार्यक्रम में सर्व सेन समाज अध्यक्ष तुलसीराम सेन, युवा सेन समाज कमोद सेन, एल.एस.सेन, मनोज सेन, मूलचंद देहलिया, धर्मेन्द्र सेन, वार्ड क्रं. 13 पार्षद सरिता राठौर, अर्जुन राठौर, महिला सेन समाज की अध्यक्ष त्रिवेणी सेन, सविता-विजय सेन आदि द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम पश्चात सामाजिक बन्धु एवं अन्य उपस्थित बन्धुओं, महिलाओं, बच्चों को महाप्रसादी का भोज कराया गया। कार्यक्रम का संचालन समाज के प्रवक्ता एल.एस.सेन द्वारा किया गया एवं कमोद द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments