सीहोर। जैन समाज के गायक अंकुश जैन का राष्ट्रीय संत पुलक सागर महाराज के सानिध्य में शनिवार राजस्थान के उदयपुर में होने वाली पुलक मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन में पुलक आइडियल मंच के लिए चयन हुआ है। वह अपने गायन की प्रस्तुति देंगे।
इस संबंध में जैन समाज की ओर से पिपेलेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि राष्ट्रीय संत पुलक सागर महाराज के पुलक आइडियल मंच में यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इस राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए अंकुश का चयन हुआ है। इस मौके पर जैन समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए गायक श्री जैन को बधाई दी।

0 Comments