राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में वैदिक चौहान ने सीहोर को किया गौरवान्वित

सीहोर। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के उज्जैन में अयोजित हुई। 69 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कुश्ती का आयोजन 23 से 27 सितंबर 2025 तक उज्जैन संभाग में किया गया, जिसमें सभी संभाग के प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भोपाल संभाग को प्रेजेंट कर रहे सीहोर जिले से लूर्दमाता हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी शलभ-अनामिका चौहान के सुपुत्र वैदिक चौहान (कान्हा) ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर भोपाल संभाग और सीहोर जिले का गौरव बढ़ाया।

वैदिक चौहान की इस उपलब्धि पर स्कूल संचालक, कोच लोकेंद्र परमार और उनके सहपाठियों सहित परिजनों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाऐं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वैदिक चौहान की इस जीत से सीहोर जिले का नाम रोशन हुआ है और उन्हें भविष्य में और भी सफलता मिलने की उम्मीद है। वैदिक ने इस उपलब्धि का श्रेय उनके शिक्षक, कोच एवं माता-पिता को दिया है।




Post a Comment

0 Comments