स्पेशल कैम्पेन 5.0 के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, चंद्रशेखर आज़ाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर में जिला पुलिस सीहोर के सहयोग से “साइबर सुरक्षा एवं अपराध” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री सुशील साल्वे, साइबर सेल प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सीहोर रहे।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती प्राची राजपूत, सूबेदार, जिला रिजर्व पुलिस, सीहोर रहीं।
श्री सुशील साल्वे ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों — जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, पहचान की चोरी, सोशल मीडिया अपराध एवं बैंकिंग फ्रॉड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उनसे बचाव के व्यावहारिक उपाय बताए।
सुबेदार प्राची राजपूत ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहते हुए सतर्कता बरतने और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता और सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव का सर्वोत्तम माध्यम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. उदय डोलस ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को डिजिटल नागरिकता और सुरक्षा के प्रति सजग बनाते हैं।
कार्यक्रम का समन्वय स्पेशल कैम्पेन 5.0 के नोडल प्रभारी डॉ. आमिर एजाज द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन एन.एस.एस. इकाई के द्वारा संपन्न किया गया।
इस कार्यक्रम में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी, समस्त महाविद्यालयीन प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थियो की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं प्रशासनिक कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अंत में आभार प्रदर्शन किया गया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0 Comments