जनसंपर्क विभाग द्वारा साइबर जागरूकता कार्यशाला आयोजित विद्यार्थियों को किया गया साइबर अपराधों के बारे में जागरूक, बचाव के उपायों के बारे में दी गई जानकारी



सीहोर, 27 अक्टूबर, 2025    कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले में संचालित किए जा रहे “स्पेशल कैम्पेन 5.0” के अंतर्गत जनसंपर्क विभाग द्वारा सीहोर के शासकीय सांदीपनी मनुबेन स्कूल तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकारों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, पासवर्ड सुरक्षा, और सोशल मीडिया पर सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में डिजिटल सुरक्षा को लेकर सजगता बढ़ाना और साइबर अपराधों से स्वयं एवं अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। इस कार्यशाला में जनसंपर्क विभाग के सोशल मीडिया हैंडलर श्री जितेंद्र रायकवार ने विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस दौरान मनुबेन स्कूल के प्राचार्य श्री दीपसिंह राठौर, उत्कृष्ट स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुनीता जैन सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।

   उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक जिले में “स्पेशल कैम्पेन 5.0” चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उददेश्य लंबित प्रकरणों, फाइलों और अपीलों का त्वरित व पारदर्शी निपटारा करना, कार्यालयों में स्वच्छता बनाना, कचरा निस्तारण तथा ई-कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन को बढावा देना तथा कर्मचारियों व अधिकारियों में सेवा भाव एवं जवाबदेही को सुदृढ करना और साइबर जागरूकता बढ़ाना है। ताकि योजनाओं और सेवाओं की सुगम व पारदर्शी प्रक्रिया से अधिक हितग्राही लाभान्वित हों और आम जनता की शासन से की गई अपेक्षाओं का त्वरित निदान होने से शासन के प्रति जनता भरोसा बढ़े। इसके साथ ही कार्यालयों में बेहतर स्वच्छता और ई-कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण से स्वच्छ व हरित शासन व्यवस्था स्थापित हो सके।



Post a Comment

0 Comments