
सीहोर। विजय दशमी पर्व पर रात्रि दस बजे डॉ. अम्बेडकर धर्मशाला के सामने केला देवी माता मंदिर व दरगाह के पास खटीक समाज के बच्चों द्वारा निर्मित 21 फिट रावण के पुतले का दहन नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर के मुख्य आतिथ्य तथा तत्कालीन पार्षद दलित चिंतक नरेन्द्र खंगराले जाटव की अध्यक्षता में रावण दहन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री राठौर व खंगराले द्वारा पूजा अर्चना कर खटीक समाज रावण दहन समिति के अध्यक्ष सुन्दरलाल सोनकर, उपाध्यक्ष दीपक सोनकर तथा खटीक समाज के बच्चों द्वारा रावण के पुतले का का निर्माण करने वाले बच्चों का पुष्पमालाऐं पहनाकर स्वागत किया तथा रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले में आग लगकार पुतला दहन किया गया। उपस्थित जनता द्वारा रावण के धु-धु कर जलने पर जनता ने उक्त पर्व को असत्य पर सत्य की जीत बताया व मन में उत्पन्न रावण रूपी बुराईयों को त्यागने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री खंगराले ने खटीक समाज के अधुरे निर्माण कार्य वार्ड क्रं. 11 में सामूहिक भवन र्जजर कीचड़ युक्त रोड, नाली व पुलिया निर्माण की मांग रखी, जिसे नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा शीघ्र प्राथमिकता से वार्ड वासियों व समाज द्वारा आवेदन तथा ज्ञापन देने पर निर्माण कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में तत्कालीन पार्षद आरती नरेन्द्र खंगराले, रामदुलारे सोनकर, पूर्व सरपंच अजय मालवीय, केवलराम सोनकर, दीपक सोनकर, दिलीप सोनकर, सोनू खटीक, राहुल खटीक, अविनाश खटीक, छोटू खटीक, एस.सोनकर, अमित सोनकर, कनिष्क सोनकर, सूर्य सोनकर, वैभान खटीक, सावित्री सोनकर, रजनी खटीक, बेनी सोनकर, चन्दा सोनकर, नीतु सोनकर, टीनू सोनकर, पूजा खटीक, बरखा खटीक आदि उपस्थित रहे।
0 Comments