कांग्रेजनों ने मनाई गांधीजी व शास्त्रीजी की जयंती आज गाँधीजी और शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है-राजीव गुजराती


सीहोर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर, 2 अक्टुबर, गुरूवार को सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकतार्ओं के साथ स्थानीय गांधी पार्क में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धापूर्वक स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की एवं कार्यकतार्ओं द्वारा गांधीजी व शास्त्री जी अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाये गये।

इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रतिनिधिगण और गांधीवादी नेताओं का सम्मान किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से रामर्मर्ति शर्मा, रूकमणी रोहिला, संतोष सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमदीप राठौर को शॉल श्रीफल व पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर सर्वधर्म सभा आयोजित की गई, जिसमें सीहोर संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों एवं उपस्थित कांग्रेस कार्यकतार्ओं द्वारा संयुक्त रूप से रामधुन गाकर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव गुजराती द्वारा गाँधीजी और शास्त्री जी के विचारों, मूल्यों और योगदान को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी ने हमेशा ही सच्चाई और ईमानदार की राह पर चलते हुए अपने जीवन में सादगी, सेवा भाव और त्याग को अपनाया। उन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान प्रसिद्ध नारा जय जवान जय किसान गढ़ा, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों और कृषि समुदाय का मनोबल बढ़ाना था। इस अवसर पर राममूर्ति शर्मा, ओमदीप, नईम नवाब, ओम वर्मा, रूकमणी रोहिला, जयमल राजपाल, विष्णु प्रसाद राठौर, राजाराम बड़े भाई, राजेंद्र वर्मा, निशांत वर्मा, र्भरा यादव,रमेश गुप्ता, सुनील दुबे, डॉ. अनीस खान, ओम बाबा राठौर, रामायण प्रसाद शुक्ला, मुनव्वर मामू, नरेन्द्र खगराले, राकेश वर्मा, आशीष गेहलोत, घनश्याम मीणा, घनश्याम यादव, संतोष सिंह, प्रेमनारायण परमार,मांगीलाल जाट, गुलजारी बाजपेयी, मुकेश गरोडिया, विनोद राठौर, के.के.रिछारिया, तुलसी राजकुमार राठौर, भगत सिंह तोमर, कमलेश चाण्डक, पंकज शर्मा, अरूण मालवीय, लखन माहेश्वरी, सुमित नर्रे, गजराज परमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments