महागांव के कृषि मित्र के साथ मारपीट मामला दर्ज,आरोपी घुम रहे है आजाद कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में लगाई मदद की गुहार


सीहोर। महागांव जदीद के कृषि मित्र के साथ रास्ता रोककर मारपीट करने और बीस हजार रूपये छीनकर भागने की घटना सामने आई है पीडि़त की शिकायत पर रेहटी थाना पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज किया है लेकिन अबतक आरोपियोंं को गिरफतार नहीं किया है जिस से दुुखी होकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कृषि मित्र ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।


कृषि मित्र मूल सिंह पिता गोरीशंकर यदुवंशी ने बताया कि 4 अक्टुबर शनिवार को बाइक से रिश्तेदार की रसोई में ग्राम बरखेडा गए हुुए थे शाम को लौटते समय श्यामूगांव मोठ पर मूंह बंधाकर खड़े दो लोगों ने हाथ देकर रोका और अचानक झूमाझटकी करने लगे विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी इस दौरान पास में रखे 20 हजार रूपये छीन कर लुुटेरे भाग गए। मारपीट करने वालों की बोली पहनावे से मालूम हुआ की आरोपी डिमावर क्षेत्र के ही है थाना रेहटी पहुंचकर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296,115, 351 के तहत मामला दर्ज किया है।



Post a Comment

0 Comments