सीहोर। ब्रिज कार्पोरेशन और रेल्वे विभाग द्वारा हाऊ सिंग बोर्ड कॉलोनी रेल्वे क्रासिंग पर रेल्वे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के चलते कई तरह की अनियमित्ताऐं की जा रही है। जिसकी शिकायत ज्ञापन के माध्यम से समस्त शासन-प्रशासन के जिम्मेदार लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है। उक्त रेल्वे ओवर ब्रिज रेल्वे क्रासिंग के पास पं.दीनदयाल नगर, श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर, कृष्णा नगर, संतोष नगर और हाऊसिंगबोर्ड कॉलोनी फेस-2, बस्ती, शांति बिहार इत्यादि कॉलोनी के लगभग पांच हजार लोग निवास करते हैं। जिनका आने-जाने का एक मात्र मार्ग मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल द्वारा बनाया गया हाऊसिंगबोर्ड कॉलोनी का मुख्य मार्ग था। जिसको निर्माण ऐजेन्सी द्वारा बंद कर दिया गया और ब्रिज से दोनों तरफ सर्विस रोड ना देते हुए एक तरफ से चडऩे का व उतरने का मार्ग बनाया जो कि एक बड़ा दुर्घटना स्थल बनेगा। उक्त ब्रिज से सीहेार शहर के पांच बड़े पब्लिक स्कूल हैं, जिनमें हजारों बच्चे रोज स्कूल जाने-आने के लिये निकलते हैं, ब्रिज को सर्पाकार मोड़ दे दिया गया है। पैदल आने-जाने वालों के लिये भी कोई सीड़ी मार्ग नही है। उक्त सभी मागों को लेकर ब्रिज से लगी सभी कॉलोनियों के वरिष्ठ नागरिक व क्षेत्रीय लोगों के द्वारा मुख्य मांग ब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड निर्माण को लेकर आज दिनांक 29 अक्टुबर 2025, बुधवार को प्रात: 10 बजे से निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जावेगा।
0 Comments