सीहोर। पुलिस की सक्रियता के बावजूद शहर में लगातार बढ़ती चोरियों की वारदातें दुर्भाग्यपूर्ण है सब कुछ पुलिस के भरोसे भी नहीं छोड़ा जा सकता है नागरिकों को भी सतर्क रहना होगा सोमवार को विधायक सुदेश राय ने नेहरू कॉलोनी में खुशबू ज्वेलर्स के मालिक राजू झवर के घर हुई चोरी की घटना को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे माहेश्वरी समाज के लोगों के आक्रोश को शांत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र रात्रि गस्त को और भी मजबूत बनाने सहित चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक से जल्द ही चर्चा करेंगे।
नेहरू कॉलोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास हुई चोरी की घटना और अब तक चोरों के गिरफ्तार नहीं होने के कारण माहेश्वरी समाज के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है। कोतवाली थाना पुलिस अब तक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है।
इस संबंध में सोमवार को माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और समाज जनों सहित पीड़ित परिवार के सदस्यों ने विधायक सुदेश राय को घटना से अवगत कराते हुए नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और राजू झवर के यहां से 10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले जाने वाले चोरों को गिरफ्तार करने के साथ पीड़ित परिवार की हर संभव मदद किए जाने की मांग की गई।
उल्लेखनीय है कि विधायक सुदेश राय ने माहेश्वरी समाज के लोगों की मांग को गंभीरता से लिया और इस संबंध में तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक से चर्चा करने की बात कही है।

0 Comments